कैप्टन मार्वल की एक्ट्रेस ब्री लार्सन का नाम 100 सबसे प्रभावशाली हस्तियों में शुमार
कैप्टन मार्वल की एक्ट्रेस ब्री लार्सन का नाम 100 सबसे प्रभावशाली हस्तियों में शुमार
इस साल की शुरुआत में हॉलीवुड फिल्म 'कैप्टन मार्वल' से लाखों दिलों को जीतने वाली एक्ट्रेस ब्री लार्सन की खुशी का इन दिनों कोई ठिकाना नहीं हैं। खबरों की मानें तो उनका नाम प्रतिष्ठित टाइम मैगजीन के 100 सबसे प्रभावशाली हस्तियों में शुमार किया गया है। बताया जा रहा है ब्री लार्सन को टाइम मैगजीन में ये जगह हॉलीवुड में शानदार सफलता के अलावा कई सामाजिक कार्य करने की वजह से दी है। इस खास मौके पर एवेंजर्स के कई सितारों ने सोशल मीडिया के जरिए ब्री लार्सन को बधाई दी और उनकी तारीफ भी की। गौरतलब है कि बीती मार्च को रिलीज हुई ब्री लार्सन की फिल्म 'कैप्टन मार्वल' अभी भी कई देशों में धमाकेदार कमाई कर रही हैं।इस फिल्म ने अब तक 1 बिलियन डॉलर से ज्यादा की कमाई कर ली है।
खास बात ये है कि मार्वल स्टूडियो की फिल्म 'कैप्टन मार्वल' बहुचर्चित फिल्म 'एवेंजर्स: एंडगेम' का ही हिस्सा है। ब्री लार्सन कैप्टन मार्वल की भूमिका में फिल्म 'एवेंजर्स: एंडगेम' में भी नजर आएंगी। एवेंजर्स: एंडगेम' में कैप्टन अमेरिका, थॉर, आयरन मैन, हॉक आई और ब्लैक विडो जैसे कई सुपरहीरोज मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। अब तक इस फिल्म के छोटे-छोटे कई वीडियो भी समाने आए हैं जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया है। फिल्म 'एवेंजर्स: एंडगेम' 26 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म को लेकर मार्वल स्टूडियो के फैंस काफी एक्साइटेड हैं।
No comments