बर्खास्त BSF जवान ने पीएम मोदी के खिलाफ किया नामांकन, दान मांगकर लड़ेंगे चुनाव
बर्खास्त BSF जवान ने पीएम मोदी के खिलाफ किया नामांकन, दान मांगकर लड़ेंगे चुनाव
Varanasi News, वाराणसी। बीएसएफ (BSF) से बर्खास्त जवान तेज बहादुर यादव (tej bahadur yadav) ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के खिलाफ नामांकन दाखिल कर दिया। नामांकन से पूर्व उनका जुलूस नदेसर से निकला और कलेक्ट्रेट परिसर में पहुंचा। जुलूस में शामिल लोगों ने इस दौरान चुनाव लड़ने के लिए दानपात्र में लोगों से आर्थिक सहयोग भी मांगा। जुलूस में बाहर से आए समर्थकों के साथ कर्इ स्थानीय लोग भी शामिल रहे। वहीं, तेज बहादुर को आम आदमी पार्टी ने समर्थन करने का ऐलान किया है।
नामांकन के तीसरे दिन तेज बहादुर ने दाखिल किया पर्चा वाराणसी (Varanasi) लोकसभा सीट के लिए नामाकंन के तीसरे दिन तेज बहादुर के अलावा प्रेमनाथ शर्मा ने मौलिक अधिकार पार्टी के प्रत्याशी के रूप में पर्चा दाखिल किया। नामांकन के पहले दिन एक और दूसरे दिन छह लोगों ने नामांकन दाखिल किया था। इस प्रकार वाराणसी लोकसभा सीट से अब तक कुल 9 लोग नामांकन दाखिल कर चुके हैं।
लोगों से किया एक-एक रुपया जमा
सेना में अनुशासनहीनता के आरोप में बर्खास्त हुए तेज बहादुर यादव (tej bahadur yadav) वर्दी में ही अपने सेना के साथियों के साथ नामांकन करने कलेक्ट्रेट पहुंचे थे। इस दौरान उनके सेना के साथी हाथों में दानपात्र लेकर लोगों से सहायता करने की अपील कर रहे थे। तेज बहादुर ने कहा कि दुनिया में आज तक सेना का कोई जवान प्रधानमंत्री (PM) के खिलाफ खड़ा नहीं हुआ था। देश में जवान अब भ्रष्टाचार के खिलाफ बगावत कर रहे हैं। हम लोगो से एक एक रुपया मांग रहे है, ताकि नकली चौकीदार(chokidar) से असली चौकीदार लड़ पाए।
No comments